विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

विदेश सचिव स्तर की बातचीत के लिए तारीख़ अभी तय नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश सचिव स्तर की बातचीत के लिए तारीख़ अभी तय नहीं : विदेश मंत्रालय
नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिवों के बीच बातचीत की कोई तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। ये कहना है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप का। उनके मुताबिक दोनों विदेश सचिवों के बीच फिलहाल आपसी सुविधा के हिसाब से किसी तारीख़ पर सहमति नहीं बनी है। ये पूछे जाने पर कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के मुताबिक़ ये फरवरी में होने की संभावना है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि संभावना हमेशा बनी रहती है।

इस बीच जानकारी ये भी आ रही है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि बातचीत कब हो इसको लेकर गेंद अब भारत के पाले में है। इस बाबत पूछे जाने पर विकास स्वरूप ने वही जवाब दोहराया कि दोनों विदेश सचिवों के बीच आपसी सहमति की कोई तारीख़ तय नहीं हुई है। इससे आगे फिलहाल वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि पठानकोट को लेकर कार्रवाई योग्य सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं। हालांकि आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मुलाक़ात में होना तय हुआ है लेकिन विदेश सचिव स्तर की बातचीत जब भी होगी, पठानकोट हमले का मामला भी उठेगा। उन्होंने ये भी साफ किया कि पाकिस्तान के स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के पठानकोट दौरे को लेकर अभी कोई तारीख़ तय नहीं हुई है।

मुंबई हमला मामले के मुख्य अभियुक्त ज़कीउर्र रहमान लखवी की आवाज़ के नमूने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है कि उन्होंने भारत की इस मांग को ठुकरा दिया है।

विकास स्वरूप ने ज़ोर दिया कि मुंबई हमला मामले पाकिस्तान की गंभीरता को मापने का एक आधार है। 99 फीसदी सबूत उसे सौंपे जा चुके हैं और अब ये पाकिस्तान पर है कि वो इसकी जांच को आगे बढ़ाए और दोषियों को सज़ा तक पहुंचाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्‍तान, विदेश सचिव स्तर की वार्ता, विदेश मंत्रालय, सरताज अज़ीज़, India, Pakistan, Foreign Secretary-level Talks, Ministry Of Foreign Affairs, Sartaz Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com