विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

पंकजा के ट्वीट पर सीएम फडणवीस का 'दो टूक' ट्वीट; कहा- सीनियर नेता हो, समिट में हिस्सा लो

पंकजा के ट्वीट पर सीएम फडणवीस का 'दो टूक' ट्वीट; कहा- सीनियर नेता हो, समिट में हिस्सा लो
पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी में महासंग्राम शुरू हो गया है। सरकार में नंबर दो की हैसियत आरएसएस के करीबी चंद्रकांत दादा पाटिल को मिल गई है। वहीं दो सबसे ताकतवर मंत्री पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े से उनके एक एक मंत्रालय छीन लिए गए हैं। सेल्फी से लेकर चिक्की के चिकचिक में फंसी पंकजा को जलसंसाधन विभाग से हाथ धोना पड़ा, वहीं तावड़े से चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय छीन लिया गया।

पंकजा अपनी लड़ाई ट्वविटर पर ले गईं और लिखा- 'सिंगापुर में हो रहे वर्ल्ड वॉटर लीडर समिट में मुझे हिस्सा लेना था, लेकिन चूंकि मेरा मंत्रालय हटा लिया गया है इसलिए अब मैं इस समिट में हिस्सा नहीं ले रही हूं।'
पंकजा के पलटवार से रूस यात्रा पर गये मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी ट्वीट से ही उन्हें समझाया- 'वरिष्ठ नेता होने के नाते महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आपको वर्ल्ड वॉटर लीडर समिट में हिस्सा लेना चाहिए।'  
हालांकि ट्वीट पर टकराव के बाद पंकजा मीडिया के सामने नहीं आ रही हैं। तावड़े भी कैमरों को टाल रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक फेरबदल से कई मंत्री नाराज़ हैं जिनमें नये नवेले राज्यमंत्री बने मदन येरावर भी शामिल हैं, जिन्हें राज्यमंत्री के बजाए कैबिनेट मिलने की उम्मीद थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com