
फाइल फोटो
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी न करने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में खड़ा करते हैं और दूसरी तरफ जातीय जनगणना के आंकड़ों को सरकार ने रोक रखा है।
पटना में 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना किए गए और उसके आंकड़े आ गए हैं। इसके बाद कुछ आंकड़े जारी भी कर किए गए, फिर जातिगत आंकड़ों को क्यों रोका जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के विषय में उन्होंने कहा, 'मैं सोमवार को दिल्ली रवाना हो रहा हूं। इफ्तार में शामिल होने के सियासी अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। दिल्ली में और कई कार्यक्रमों में शामिल होना है।'
इस बीच, जनता दरबार कार्यक्रम में शिक्षक योग्यता परीक्षा पास परीक्षार्थियों ने नियोजन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को बाहर कर दिया।
पटना में 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना किए गए और उसके आंकड़े आ गए हैं। इसके बाद कुछ आंकड़े जारी भी कर किए गए, फिर जातिगत आंकड़ों को क्यों रोका जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के विषय में उन्होंने कहा, 'मैं सोमवार को दिल्ली रवाना हो रहा हूं। इफ्तार में शामिल होने के सियासी अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। दिल्ली में और कई कार्यक्रमों में शामिल होना है।'
इस बीच, जनता दरबार कार्यक्रम में शिक्षक योग्यता परीक्षा पास परीक्षार्थियों ने नियोजन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को बाहर कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, बीजेपी, जाति जनगणना, अमित शाह, पीएम मोदी, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Nitish Kumar, BJP, Caste Census, Bihar Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Amit Shah, PM Modi