विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2021

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कृषि कानूनों का किया समर्थन

बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये कानून किसानों के हित में हैं, उनके खिलाफ नहीं हैं.

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कृषि कानूनों का किया समर्थन
गुरुवार को नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से दिल्ली में मुलाकात की
नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री ( Bihar Chief Minister) और जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये कानून किसानों के हित में हैं, उनके खिलाफ नहीं हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी मुद्दे पर सरकार के साथ है और केंद्र ने तीनों कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रही किसान यूनियनों के साथ बातचीत करने का सही रास्ता अपनाया है. कुमार ने कहा, ‘‘आशा है जल्द ही मुद्दे का समाधान हो जाएगा.'' केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार में कोरोना जांच घोटाले से नीतीश सरकार की बढ़ी मुश्किलें, तेजस्वी यादव ने बोला हमला

नीतीश कुमार ने राजद समेत प्रतिद्वंद्वी दलों के बिहार में सरकार के अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने के दावों पर भी कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इन सबसे उन्हें (विपक्ष को) पूरा प्रचार मिल रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता वास्तविकता से अनभिज्ञ हैं.पिछले साल नवंबर में बिहार में सरकार बनाने के बाद कुमार की मोदी से यह पहली मुलाकात है.बिहार के मुख्यमंत्री ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई खास मांग नहीं की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com