बीजेपी ने पुलिस के निर्देश के मद्देनजर पिछले दिनों विवादस्पद बयान देने वाली केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की आज होने वाली नुक्कड़ सभा का स्थान बदल दिया है।
साध्वी पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के ब्लॉक-36 में आज शाम नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वाली थीं, लेकिन उनकी यह सभा अब ब्लॉक-34 में होगी। कुछ दिनों पहले ही त्रिलोकपुरी में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी और इसकी जद में ब्लॉक-36 भी आया था। पुलिस ने आज सुबह भाजपा से कहा था कि वह सभा के लिए कोई दूसरा स्थान देखे।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हमने साध्वी निरंजन ज्योति की नुक्कड़ सभा के स्थान को बदल दिया है। हमने कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर स्थान में थोड़ा बदलाव किया है। नया स्थान ब्लॉक-34 है।'
पिछले दिनों साध्वी ने दिल्ली में एक सभा दौरान विवादास्पद बयान दिया था। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर संसद में माफी मांगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं