विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में नए मजेरहाट पुल का नाम 'जय हिंद' रखा गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में नवनिर्मित मजेरहाट पुल का नाम मंगलवार को ''जय हिंद'' रखे जाने की घोषणा की.

सुभाष चंद्र बोस  की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में नए मजेरहाट पुल का नाम 'जय हिंद' रखा गया
मजेरहाट पुल 650 मीटर लंबा है जिसका नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया है
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में नवनिर्मित मजेरहाट पुल का नाम मंगलवार को ''जय हिंद'' रखे जाने की घोषणा की.सितंबर 2018 में पुराने पुल के ढह जाने के बाद उसके स्थान पर नए पुल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन बनर्जी बृहस्पतिवार शाम पांच बजे करेंगी. बनर्जी ने कहा, '' बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में हमने नए मजेरहाट पुल का नाम ''जय हिंद'' पुल रखने का निर्णय लिया है.'' 650 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किए जाने के साथ ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. 

गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी लगातार सक्रिय है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट को ऑनलाइन संबोधित करेंगी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला मुख्यमंत्री होंगी। सचिवालय सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com