मध्यप्रदेश में कथित 'ऑपरेशन कमल' के बीच कांग्रेस कई दावे कर रही है. तराना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने तो सीधे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. परमार का दावा है कि शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी में आने के लिए 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इसके साथ ही मंत्री पद की पेशकश की गई थी. महेश परमार का दावा है कि शिवराज सिंह चौहान ने फोन करके उन्हें ऑफर दिया गया था. उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह चौहान ने सीधे मुझे फोन किया और कहा था कि हम आपको 35 करोड़ रुपये देंगे, मंत्री बनाएंगे. प्रलोभन दिया कि आप भाजपा में आओ.''
परमार ने कहा कि ''सीधा उनका (शिवराज सिंह) फोन आया, एक व्यक्ति ने मेरी उनसे बात करवाई. उन्होंने कहा आप हमारे साथ आओ हम आपका पूरा ध्यान रखेंगे, चुनाव भी जितवा कर लाएंगे और मंत्री बनाएंगे.''
मध्यप्रदेश : कांग्रेस के राज में ही पार्टी के यह दिग्गज नेता दुखी, कहा- आज मेरी कोई नहीं सुनता
कांग्रेस विधायक ने कहा कि ''परसों उनका फोन आया. मैं महाकाल की नगरी से आता हूं. शिवराज जी की भी उन पर आस्था है. वे शिवलिंग पर हाथ रखकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं तो जीवन भर राजनीति से संन्यास ले लूंगा. मैंने इस बात से मुख्यमंत्रीजी को अवगत करा दिया था.''
VIDEO : कमलनाथ का दावा गुरुग्राम से छह विधायक लौटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं