विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है पड़ोसी देश: राजनाथ

भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है पड़ोसी देश: राजनाथ
फतेहगढ़ साहिब में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के साथ राजनाथ सिंह।
फतेहगढ़ साहिब: पाकिस्तान की तरफ स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आतंकवादी हमले से निपटने में किसी खामी का पता लगाने के लिए एक समिति पम्पोर भेजी जाएगी। हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान मारे गए थे।

गृह मंत्री ने शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में दो आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैंने गृह सचिव से कहा है कि पम्पोर में दो सदस्यीय समिति भेजी जाए जो खामी का पता लगाए ताकि भविष्य में हम इसे ठीक कर सकें और इस तरह की घटनाओं में हमारे जवान शहीद न हों।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। आतंकवादियों ने छलपूर्वक उन पर हमला किया। लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों ने इन दो आतंकवादियों का सफलतापूर्वक खात्मा कर दिया।’ वह यहां सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी दिवस पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान आतंकवाद, राजनाथ सिंह, Rajnath Singh, Pakistan Terror Attack