NEET UG Exam: देश में चिकित्सा शिक्षा के शीर्ष नियामक निकाय, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों के लिए स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एनईईटी-यूजी में उपस्थित होने के लिए अधिकतम आयु सीमा हटा दी गई है. इससे पहले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष थी.
आयोग के सचिव डॉ पुलकेश कुमार ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में हुई चौथी एनएमसी बैठक में निर्णय लिया गया था. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को संबोधित एक पत्र में डॉ कुमार ने एजेंसी से एनईईटी यूजी के सूचना बुलेटिन से अधिकतम आयु मानदंड को हटाने के लिए कहा है.
डॉ प्रमोद कुमार ने कहा, “चौथी एनएमसी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नेट यूजी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई निश्चित अधिकतम आयु सीमा नहीं होनी चाहिए. इसलिए, सूचना बुलेटिन को उसके हिसाब से संशोधित किया जा सकता है.”
एनईईटी भारत में एमबीबीएस, बीडीएस और कुछ अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है. हर साल करीब 15 लाख छात्र इसमें शामिल होते हैं. NEET परीक्षा में जिस हिसाब से उम्मीदवार स्कोर करते हैं उसी हिसाब से उन्हें कॉलेज अलॉट होते हैं.
यह भी पढ़ें:
NEET PG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ाई गई
NEET PG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का आज है आखिर दिन, रजिस्ट्रेशन के लिए एमसीसी की वेबसाइट देखें
NEET PG काउंसलिंग 2021: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन का तरीका जानें
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG की काउंसलिंग शुरू करने की दी इजाजत, OBC को 27 और EWS को 10% आरक्षण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं