विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

NEET-PG काउंसिलिंग बुधवार से, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से लड़ाई में मिलेगी और मजबूती

NEET-PG काउंसिलिंग शुरू करने को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर्स काफी समय से प्रदर्शन कर रहे थे.

NEET-PG काउंसिलिंग बुधवार से, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से लड़ाई में मिलेगी और मजबूती
केंद्र सरकार NEET-PG काउंसिलिंग बुधवार से शुरू करने जा रही (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार NEET-PG काउंसिलिंग बुधवार से शुरू करने जा रही है. इसका ऐलान रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया. उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, 'रेजीडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है. इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी. सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं.'

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में NEET-PG की काउंसलिंग शुरू करने की इजाजत दी है . साथ ही कोर्ट ने NEET PG परीक्षा में OBC को 27% और EWS को 10 फीसदी आरक्षण देने की वैधता भी बरकरार रखी है. 

NEET-PG में OBC को 27 और EWS को 10% कोटा, सुप्रीम कोर्ट ने दी काउंसलिंग की इजाजत

बता दें कि नीट-पीजी काउंसिलिंग (NEET-PG Counselling) में देरी के विरोध में दिल्ली में लंबे समय तक रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की थी. इस दौरान पुलिस से भी डॉक्टरों की जमकर झड़प हुई. वहीं मामला बढ़ता देख केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त की गई थी. 

Himachal Pradesh NEET Counselling 2021: AMRU ने जारी की मेरिट लिस्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक

NEET-PG 100 से अधिक निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए मेडिकल छात्रों के लिए एक योग्यता परीक्षा है. इस परीक्षा में सफल छात्रों के अंकों के आधार पर रैंक दी जाती है. इसके बाद काउंसिलिंग होती है. काउंसलिंग पिछले अक्टूबर में शुरू होने वाली थी, लेकिन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए सीटों के आरक्षण की घोषणा करने वाली एक सरकारी अधिसूचना के खिलाफ याचिका दायर किए जाने के बाद इसमें देरी हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com