विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

NCP सांसद सुप्रिया सुले और पति सदानंद की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

सुप्रिया ने एक ट्वीट करके बुधवार को यह जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, 'मैं और सदानंद का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. हम लोगों के संपर्क में आाए सभी लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने का आग्रह करती हूं. '

NCP सांसद सुप्रिया सुले और पति सदानंद की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी
नई दिल्‍ली:

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya sule) और उनके पति सदानंद सुले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने एक ट्वीट करके बुधवार को यह जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, 'मैं और सदानंद का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. हमें कोई लक्षण नहीं है. हमारे संपर्क में आाए सभी लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने का आग्रह करती हूं. अपना ध्‍यान रखिए.'

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र और यहां का महानगर कोरोना संक्रमण से बेहद प्रभावित हैं. भारत में भी कोरोना के रोजाना के केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( corona) के 9,195 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल से 44.6 फीसदी ज़्यादा है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में मौत 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है.

दिल्ली: ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा, नाइट कर्फ्यू का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: