विज्ञापन
This Article is From May 14, 2021

छत्‍तीसगढ़ : दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर

दंतेवाड़ा में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुस्तलनार के जंगलों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

छत्‍तीसगढ़ : दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर
प्रतीकात्‍मक फोटो

छत्‍तीसगढ़ राजय के दंतेवाड़ा में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुस्तलनार के जंगलों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. मारे गये नक्सली के पास से 2 देशी हथियार, आईईडी बम, वायर, 4 पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार, मारे गये नक्सली की शिनाख्त प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है.  

इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर जवानों की पार्टी निकली थी इसी दौरान गीदम थाना क्षेत्र के मुस्तलनार के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: