यह ख़बर 26 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में नक्सलियों ने स्कूल का भवन उड़ाया

खास बातें

  • एक अन्य घटना में मोतिहारी जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने ईंट-भट्टे पर धावा बोलकर एक ट्रैक्टर को आग लगा दी।
गया:

बिहार में नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात विस्फोट कर एक स्कूल का भवन उड़ा दिया। पुलिस ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 30-40 सशस्त्र नक्सलियों ने रात को तिलैया खुर्द गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के भवन को विस्फोट से उड़ा दिया और फिर फरार हो गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने एक ग्रामीण के मकान को भी विस्फोट से उड़ा दिया। इधर, एक अन्य घटना में मोतिहारी जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने ईंट-भट्टे पर धावा बोलकर एक ट्रैक्टर को आग लगा दी तथा वहां के मजदूरों के साथ मारपीट की। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दोनों घटनाओं के बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात भी नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में एक स्कूल के भवन को उड़ा दिया था। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com