भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा.
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने नेवी डे से एक दिन पहले कहा कि कि भारतीय नौसेना पाकिस्तान नेवी से हर मायने में बेहतर है, वहीं हिंद महासागर में हम चीन के मुकाबले मजबूत हैं. एडमिरल सुनील लांबा ने कहा, 'भारतीय नौसेना पाक नौसेना से हर मायने में बेहतर है. चीन के मुकाबले भी हिन्द महासागर में हम सुपीरियर हैं. साल 2050 तक हमारी नौसेना भी सुपर पावर बन जाएगी. 2050 तक नौसेना के पास 200 जहाज और 500 एयरक्राफ्ट होंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'भारतीय नौसेना अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. इस साल ही INS अरिहंत ने अपनी पहली पेट्रोलिंग पूरी की है और भारत की परमाणु पनडुब्बी की ताकत बढ़ी है. इस साल नौसेना ने 20 देशों के साथ युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया है और अपनी ताकत को बढ़ाया है.'
नौसेना के लिए दो युद्धपोतों पर भारत का रूस से करार, इस साल मिलेगा पहला जहाज
इसके साथ ही उनका कहना है, '26/11 के मुंबई हमले के बाद हमने अपनी तैयारी काफी मजबूत की है. राडार लगा दिए गए है. जैसे ही इनपुट मिलते है, उसके मुताबिक अलर्ट जारी किए जाते है. हम पहले से काफी बेहतर हैं.'
नेवी में महिलाओं के बतौर नौसैनिक शामिल होने पर एडमिरल लांबा ने कहा, 'महिलाओं के नौसेना में नौसैनिक के तौर पर शामिल करने को लेकर हम एक स्टडी कर रहे है. उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. नौसेना में महिलाएं और पुरुष बराबर है. पुराने शिप में महिलाओं के अलग डिजाइन नहीं है लेकिन नए शिप में महिलाओं की तैनाती के लिए व्यवस्था होगी. कई जगहों पर नेवी में वो कॉम्बैट रोल में है. मिसाइल फायर महिला ही करती है. फिशिंग बोट में ट्रांस्पोडर लगाने का काम शुरू हो गया है. अब सारे नए युद्धपोत में महिलाओं के लिए व्यवस्था होगी. नौ सेना आने वाले नए साल में आधुनिकरण पर बल देगी और मेक इन इंडिया को तेजी से लागू किया जाएगा. भारत में ही 32 शिप और युद्धपोत बन रहे है'
हिंद महासागर में चीन का खतरा, 2 अरब डॉलर खर्च कर भारत ये खतरनाक हेलीकॉप्टर खरीदने की कर रहा है तैयारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हम कुलभूषण जाधव के परिवार के संपर्क में है और जो भी जरूरी सहायता उनके परिवार को चाहिए वो मुहैया कराई जा रही है.'
समंदर के रास्ते दुनिया की सैर पूरी कर नौसेना की 6 महिला अफसरों ने रचा इतिहास
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'भारतीय नौसेना अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. इस साल ही INS अरिहंत ने अपनी पहली पेट्रोलिंग पूरी की है और भारत की परमाणु पनडुब्बी की ताकत बढ़ी है. इस साल नौसेना ने 20 देशों के साथ युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया है और अपनी ताकत को बढ़ाया है.'
नौसेना के लिए दो युद्धपोतों पर भारत का रूस से करार, इस साल मिलेगा पहला जहाज
इसके साथ ही उनका कहना है, '26/11 के मुंबई हमले के बाद हमने अपनी तैयारी काफी मजबूत की है. राडार लगा दिए गए है. जैसे ही इनपुट मिलते है, उसके मुताबिक अलर्ट जारी किए जाते है. हम पहले से काफी बेहतर हैं.'
नेवी में महिलाओं के बतौर नौसैनिक शामिल होने पर एडमिरल लांबा ने कहा, 'महिलाओं के नौसेना में नौसैनिक के तौर पर शामिल करने को लेकर हम एक स्टडी कर रहे है. उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. नौसेना में महिलाएं और पुरुष बराबर है. पुराने शिप में महिलाओं के अलग डिजाइन नहीं है लेकिन नए शिप में महिलाओं की तैनाती के लिए व्यवस्था होगी. कई जगहों पर नेवी में वो कॉम्बैट रोल में है. मिसाइल फायर महिला ही करती है. फिशिंग बोट में ट्रांस्पोडर लगाने का काम शुरू हो गया है. अब सारे नए युद्धपोत में महिलाओं के लिए व्यवस्था होगी. नौ सेना आने वाले नए साल में आधुनिकरण पर बल देगी और मेक इन इंडिया को तेजी से लागू किया जाएगा. भारत में ही 32 शिप और युद्धपोत बन रहे है'
हिंद महासागर में चीन का खतरा, 2 अरब डॉलर खर्च कर भारत ये खतरनाक हेलीकॉप्टर खरीदने की कर रहा है तैयारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हम कुलभूषण जाधव के परिवार के संपर्क में है और जो भी जरूरी सहायता उनके परिवार को चाहिए वो मुहैया कराई जा रही है.'
समंदर के रास्ते दुनिया की सैर पूरी कर नौसेना की 6 महिला अफसरों ने रचा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं