नवजोत सिद्धू के परिवार के साथ गहरे रिश्‍ते, उम्‍मीद है जल्‍द ही वे हमारी टीम का हिस्‍सा होंगे: अमरिंदर सिंह

किसान आंदोलन को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों को बुला कर बातचीत करनी चाहिए लेकिन सरकार इस पूरे मामले को अहम और सम्‍मान का मुद्दा बनाकर बैठी हुई है.

नवजोत सिद्धू के परिवार के साथ गहरे रिश्‍ते, उम्‍मीद है जल्‍द ही वे हमारी टीम का हिस्‍सा होंगे: अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह ने माना, पंजाब में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हो चुकी है

खास बातें

  • अमरिंदर ने माना, पंजाब में कोरोना की स्थिति हुई गंभीर
  • केंद्र ने हमसे पूछे बिना ही तीन कृषि कानून लागू कर दिए
  • विधानसभा में पास हमाारे कानून को गवर्नर अपने पास रखे बैठे हैं
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को हम अपनी टीम का हिस्‍सा बनाना चाहते हैं. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम अमरिंदर ने कहा, 'नवजोत के परिवार के साथ मेरे गहरे रिश्ते है, उन्‍हें थोड़ा टाइम चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही हमारी टीम का हिस्सा होंगे.' प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सीएम ने विभिन्‍न मुद्दों के जुड़े सवालों के खुलकर जवाब दिए. उन्‍होंने कहा, 'जब तक मैं यहां हूं, किसी आतंकी गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी, किसी खालिस्‍तानी आंदोलन को इजाजत नहीं दी जाएगी, हम पाकिस्‍तान को घुसपैठ नहीं करने देंगे. मैं ऐसे किसी भी आंदोलन की कमर तोड़ दूंगा.'

नवजोत सिद्धू का ट्वीट-अच्‍छा इंसान मतलबी नहीं होता बस उन लोगों से दूर हो जाता है...

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों (New Corona cases in Punjab) के बीच अमरिंदर ने कहा, 'कोविड को लेकर स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है कल 35 मौते पंजाब में हुईं. आज रात से पंजाब के 9 ज़िलों, जहां 100 से ज़्यादा कोरोना के मामले आए हैं, में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.इसे बहुत सख़्ती के साथ लागूं किया जाएगा. कृषि कानूनों (Farm laws) के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा ““केंद्र सरकार ने संघीय ढांचा पूरी तरह ख़त्म कर दिया है. कृषि राज्य का विषय है फिर भी इन्होंने हमसे बिना पूछे तीन कृषि क़ानून लागू कर दिए. क्‍या कोई लोकतंत्र बचा है? पंजाब विधानसभा में पास हुए एग्रीकल्‍चर लॉ को पंजाब के गवर्नर अपने पास रखे बैठे हैं. उन्‍हें इसे राष्‍ट्रपति के पास भेजना चाहिए अन्‍यथा हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

कृषि कानूनों को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके किया यह बड़ा ऐलान...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किसान आंदोलन को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों को बुला कर बातचीत करनी चाहिए लेकिन सरकार इस पूरे मामले को अहम और सम्‍मान का मुद्दा बनाकर बैठी हुई है. उन्‍होंने कहा कि अब तक 250 से ज़्यादा किसानों की मौत हुई हैं, इसमें 112 किसान तो मेरे पंजाब से हैं. एक अन्‍य सवाल के जवाब में 'कैप्‍टन' ने कहा, '2022 में मैं सीएम का चेहरा हूँगा या नहीं, ये फैसला पार्टी हाई कमान करेगा.' पंजाब में ड्रग्‍स के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा, 'ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में हमने काफी सफलता हासिल की है जब मैंने गुटका साहिब पकड़ कर कसम खायी थी मैंने कहा था कि मैं ड्रग्स की कमर तोड़ दूंगा. हमने ऑपरेशन रेडरोज चलाकर ड्रग्स पर कंट्रोल किया है
.'