विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2014

गुजरात को नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए मिली अनुमति

अहमदाबाद:

कम बारिश के कारण आए दिन जल संकट का सामना करने वाले गुजरात के लिए एक बड़े कदम के तहत मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आज कहा कि नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाकर 138.72 मीटर (455 फुट) करने की मंजूरी मिल गई है।

एक समारोह में भाग लेने के लिए जूनागढ़ में आई पटेल ने कहा, नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) ने बांध की ऊंचाई बढ़ाकर 138 मीटर करने को मंजूर कर लिया है। नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिनों के बाद एनसीए का यह फैसला आया है।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज उन्होंने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात की जनता की तरफ से आभार। लंबित फैसले पर तेजी से कार्रवाई हुई। अच्छे दिन आ गए हैं। बाद में उन्होंने ट्वीट किया, अभी जूनागढ में शाला प्रवेशोत्सव के लिए आई हूं। केवादिया में नर्मदा बांध स्थल की ओर जा रही हूं। काम शुरू होने में एक दिन भी गंवाना नहीं चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरदार सरोवर बांध, नर्मदा बांध, नर्मदा बांध की ऊंचाई 17 मीटर बढ़ेगी, Narmada Dam Height, Sardar Sarovar Dam, Gujarat