विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

दिल्ली में नरेंद्र मोदी की रैली पर डेंगू का साया

नई दिल्ली: दिल्ली में नरेंद्र मोदी की इस रैली पर डेंगू का भी साया है और मच्छरों को मारने के लिए रैली मैदान में लगातार छिड़काव किया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जहां यह रैली होनी है वहां अब तक क़रीब डेंगू के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी वजह से पूरे मैदान में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

वहीं बीजेपी के नेता महेंद्र नागपाल ने बताया कि रैली में पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और उनकी पूरी कोशिश होगी कि यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति बीमार होकर घर ना जाए, हालांकि बीजेपी की ओर से मेडिकल सहायता के लिए एक हजार स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, दिल्ली में रैली, बीजेपी की रैली, भाजपा की रैली, पीएम पद उम्मीदवार, Narendra Modi, Rally In Delhi, BJP Rally, PM Post