विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2011

जिलाधिकारी की रिहाई के लिए नक्सलियों ने नई मांगें रखीं

भुवनेश्वर: उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के जिलाधिकारी को रिहा कराने के लिए एक ओर जहां सरकार पिछले दरवाजे से बातचीत को जारी रख रही है वहीं नक्सलियों ने उन्हें रिहा करने के बदले में नई शर्तें रखी हैं। नक्सलियों द्वारा सड़कें अवरुद्ध किए जाने से मलकानगिरी से सड़क संपर्क टूट गया है। बुधवार शाम को नक्सलियों ने चित्रकोंडा इलाके में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आर. वीनेल कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मोहन मांझी का अपहरण कर लिया था। नक्सलियों ने मीडिया को भेजे पर्चो में कृष्णा की रिहाई के लिए नई शर्तों की सूची दी है। नक्सलियों ने मांग की है कि सरकार बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ किए गए करार रद्द करे। अगवा अधिकारियों की रिहाई के लिए नक्सलियों द्वारा दी गई 48 घंटे की समयसीमा शुक्रवार को समाप्त हो रही है। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "कोरापुट और मलकानगिरी के बीच संपर्क टूट गया है।" नक्सलियों ने राजमार्ग संख्या 25 पर कई जगह पेड़ों के तने डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने मीडिया को बांटे गए पर्चो में अपनी नई मांगें रखी हैं। यह पर्चे तेलुगू भाषा में लिखे गए हैं। अपनी पांच मांगों में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान ग्रीन हंट रोकने, सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से किए गए समझौते रद्द करने और पुलिस हिरासत में मारे गए नक्सल समर्थकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांगें रखी हैं। प्रदेश के गृह सचिव यूएन बेहरा ने कहा कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश से चर्चा की है और कुछ बातचीत हुई है। बेहरा ने कहा, "मैंने उनसे बात की है और वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। वह नक्सलियों के कुछ प्रमुख नेताओं से बात कर रहे हैं।" नक्सलियों की मांग के अनुरूप गुरुवार को उड़ीसा में नक्सल विरोधी अभियान स्थगित कर दिया गया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के नक्सली समूह ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत के लिए तीन वार्ताकारों के नाम दिए हैं। इस सम्बंध में बेहरा ने कहा कि सरकार को कोई औपचारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि कोई सीधा सम्पर्क किया जाएगा।" अगवा किए गए जिलाधिकारी कृष्णा कर्मठ अधिकारी माने जाते हैं। बुधवार को वह बडापडा गांव में एक बैठक के बाद विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए बिना सुरक्षा कर्मियों के जा रहे थे इसी दौरान करीब छह हथियारबंद नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नक्सली, रिहाई, शर्तें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com