नक्सलियों की प्रतीक्तमक तस्वीर.
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 11 जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना सुकमा के भेज्जी के पास हुई, यहां सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, इसके बाद एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में 9 जवानों की मौत मौके पर ही हो गई थी, वहीं दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों के हथियार, रेडियो सेट और अन्य सामान लूट लिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है.
सीआरपीएफ ने ट्वीट करके 11 जवानों की शहादत की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से दुखी हैं और इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करके सुकमा की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर फोर्स भेज दी गई है और वहां से शहीद जवानों के शवों को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. वहीं छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से इस हमले को लेकर बातचीत के दौरान कहा कि बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी और उनके दो खास आईपीएस अधिकारियों को हटाए जाने का इस हमले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सीआरपीएफ का मूवमेंट था और घटना अचानक हुई. उन्होंने इस घटना को कायरता पूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की.
सीआरपीएफ ने ट्वीट करके 11 जवानों की शहादत की जानकारी दी.
219 Bn, CRPF lost 11 brave force members in an ambush of Maoists at Bheji, Sukma. CRPF will remain indebtful for your gallant sacrifice.
— CRPF (@crpfindia) March 11, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से दुखी हैं और इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करके सुकमा की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं.
Saddened by the killing of CRPF personnel in Sukma. Tributes to the martyrs & condolences to their families. May the injured recover quickly
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
Spoke to Home Minister @rajnathsingh Ji on the situation in Sukma. He is going to Sukma to take stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर फोर्स भेज दी गई है और वहां से शहीद जवानों के शवों को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. वहीं छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से इस हमले को लेकर बातचीत के दौरान कहा कि बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी और उनके दो खास आईपीएस अधिकारियों को हटाए जाने का इस हमले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सीआरपीएफ का मूवमेंट था और घटना अचानक हुई. उन्होंने इस घटना को कायरता पूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छत्तीसगढ़, नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, सुकमा, सुकमा नक्सली हमला, सीआरपीएफ, Chhattisgarh, Naxal, Naxal Ambush, Naxal Attack In Sukma, Sukma, Sukma Ambush, CRPF