विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार दोपहर गश्त पर निकले पुलिस बल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. पुलिस ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. अरणपुर थाने के प्रधान आरक्षक शंकरनाथ ध्रुव ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलते ही राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. ध्रुव ने कहा, "छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन मौके से सिर्फ पांच नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में तीन जवान (एक एएसआई और दो आरक्षक) घायल हो गए हैं. उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. मुठभेड़ जारी है."

उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों से एक एके-47 और दो एसएलआर बरामद हुए हैं. ध्रुव के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक, कमलोचन कश्यप अरणपुर में क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, पुलिस नक्सली मुठभेड़, दंतेवाड़ा, Chhattisgarh, Police Naxal Encounter, Dantewada, 6 Naxal Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com