विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट, कई मंत्रियों के नाम

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट, कई मंत्रियों के नाम
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, बीरेंद्र सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी उन 12 उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्हें बीजेपी ने 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किया है।

ऊपरी सदन के लिए होने वाले इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए पार्टी की ओर से मैदान में उतारे जाने वाले अन्य उम्मीदवारों में उसके उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और पुरुषोत्तम रुपाला भी शामिल हैं जिन्हें क्रमश: राजस्थान और गुजरात से नामित किया गया है।

सुशील मोदी को लेकर थी अटकलें
बीजेपी ने बिहार बीजेपी इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को बिहार से अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसी अटकल थी कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उस एक सीट के लिए पार्टी की पसंद हो सकते हैं जो वह जीत सकती है।

बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नायडू, सिंह, सीतारमण, गोयल और नकवी राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और झारखंड से उसके उम्मीदवार होंगे।

कुछ और उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द होगी जारी
अन्य उम्मीदवारों में हषर्वर्धन सिंह और राम कुमार वर्मा राजस्थान से, अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से और रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ से शामिल हैं। ऐसे में जब नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 मई है, बीजेपी की ओर से और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द होना तय है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है और उन्हें फिर से नामित किए जाने की उम्मीद है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि महासचिव राम माधव और उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धि भी पार्टी टिकट के दावेदारों में हैं।

जानेमाने पत्रकार एम.जे. अकबर का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। द्विवार्षिक चुनाव 57 सीटों के लिए होने वाले हैं और बीजेपी के 14 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में पार्टी की बड़ी ताकत के चलते उसके 18-19 सीटें जीतने की उम्मीद है।

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
  • वेंकैया नायडू - राजस्थान
  • ओपी माथुर - राजस्थान
  • हर्षवर्धन सिंह - राजस्थान
  • रामकुमार वर्मा - राजस्थान
  • चौ. बीरेंदर सिंह - हरियाणा
  • पीयूष गोयल - महाराष्ट्र
  • निर्मला सीतारमण - कर्नाटक
  • मुख़्तार अब्बास नक़वी - झारखंड
  • पुरुषोत्तम रुपाला - गुजरात
  • अनिल माधव दवे - मध्यप्रदेश
  • रामविचार नेताम - छत्तीसगढ़
  • गोपाल नारायण सिंह - बिहार


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com