विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल भेजा गया संसद की स्थाई समिति के पास, डॉक्टरों ने ली हड़ताल वापस

बिल के विरोध में भारतीय मेडिकल परिषद को हटाने जैसे कई ऐसे प्रावधान थे जिसका देश भर के डॉक्टर विरोध कर रहे थे.

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल भेजा गया संसद की स्थाई समिति के पास, डॉक्टरों ने ली हड़ताल वापस
फाइल फोटो
नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल कमीशन बिल  को संसद की स्थाई समिति के पास भेज दिया गया है. इस खबर के आते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को वापस ले लिया गया है. बिल के विरोध में भारतीय मेडिकल परिषद को हटाने जैसे कई ऐसे प्रावधान थे जिसका देश भर के डॉक्टर विरोध कर रहे थे.

आज देशभर में हड़ताल पर रहे 3 लाख डॉक्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

इस बिल को आईएमएस ने 'जन और रोगी विरोधी' करार दिया था. इस बिल को आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सदन में पेश किया और इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने समिति के पास भेजने का निर्देश दिया साथ ही बजट सत्र के पहले रिपोर्ट देने के लिए कहा. 



इससे पहले आज सुबह 6 बजे से निजी और सरकारी के अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बिल के विरोध में पूरे देश में ओपीडी सेवाएं रद्द कर दी थीं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार इस मुद्दे पर पीछे हटने से तैयार नही है. वहीं संसद में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कल आईएमए से बात कर उनकी सारी बातें सुनी गई थीं और सरकार का भी दृष्टिकोण बता दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com