विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

दहेज प्रताड़ना मामले में राधे मां से दूसरी बार पूछताछ

दहेज प्रताड़ना मामले में राधे मां से दूसरी बार पूछताछ
राधे मां (फाइल फोटो)
मुंबई: विवादित साध्वी राधे मां से बुधवार को दहेज प्रताड़ना के एक मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दूसरी बार पूछताछ की गई।

कांदीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने बताया, ‘‘घरेलू हिंसा मामले और दहेज उत्पीड़न मामले के संबंध में हमने मां को तलब किया था।’’ उन्होंने बताया कि वह दोपहर करीब सवा 12 बजे आई और 30 मिनट तक चली पूछताछ के दौरान मामले के संबंध में करीब 23 सवाल पूछे गए।

पुलिस ने बताया कि मां से एक व्यक्ति के बारे में पूछा गया जिसे आमतौर पर डैडी कहा जाता है और जिसके नाम का जिक्र शिकायतकर्ता महिला और अन्य आरोपियों के बयानों में बार-बार आ रहा है।

उससे कई अन्य सवाल भी किए गए जिनमें यह सवाल भी शामिल थे कि क्या उन्होंने शिकायतकर्ता से महंगी प्रसाधन सामग्री मांगी, सोने या धन के लिए कहा और उनके पास कितनी संपत्ति है? पुलिस के अनुसार, मां ने दावा किया कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है और वह अपने भक्तों के घर पर रहती हैं।

14 अगस्त को राधे मां से पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी जिस दौरान उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया था।

बम्बई उच्च न्यायालय ने उसी दिन उन्हें गिरफ्तारी पूर्व अंतरिम जमानत प्रदान करते हुए अस्थायी राहत दे दी थी।

राधे मां पर एक 32 वर्षीय महिला ने उसके सास ससुर को दहेज की मांग करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था जो उनके अनुयायी हैं।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही बयान दर्ज कराने वाले एक अन्य आरोपी से फिर से पूछताछ की जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com