मुंबई:
मुंबई में बलात्कार की शिकार फोटो पत्रकार ने कहा कि बलात्कार से जीवन खत्म नहीं हो जाता। 'मैं चाहती हूं कि सभी आरोपियों को कड़े से कड़ा दंड मिले और यथाशीघ्र काम पर लौटना चाहती हूं।'
मुंबई के शक्ति मिल परिसर में वृहस्पतिवार की शाम पांच लोगों के हवस का शिकार बनी पत्रकार ने यह संदेश अस्पताल में अपने बिस्तर से दिया है ।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सामंत प्रभावलकर ने जसलोक अस्पताल में 22 वर्षीय पीड़िता से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘वह जख्मों एवं सदमे से उबर रही हैं। वह सदमे से अभी पूरी तरह नहीं उबरी हैं लेकिन वह शांत हैं।’ अंग्रेजी पत्रिका के लिए इंटर्न के तौर पर काम करने वाली महिला ने अपनी दृढ़ता को दर्शाते हुए काम पर लौटना चाहती हैं। प्रभावलकर ने बताया कि पीड़िता ने कहा, ‘मैं जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हूं।’
मुंबई के शक्ति मिल परिसर में वृहस्पतिवार की शाम पांच लोगों के हवस का शिकार बनी पत्रकार ने यह संदेश अस्पताल में अपने बिस्तर से दिया है ।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सामंत प्रभावलकर ने जसलोक अस्पताल में 22 वर्षीय पीड़िता से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘वह जख्मों एवं सदमे से उबर रही हैं। वह सदमे से अभी पूरी तरह नहीं उबरी हैं लेकिन वह शांत हैं।’ अंग्रेजी पत्रिका के लिए इंटर्न के तौर पर काम करने वाली महिला ने अपनी दृढ़ता को दर्शाते हुए काम पर लौटना चाहती हैं। प्रभावलकर ने बताया कि पीड़िता ने कहा, ‘मैं जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हूं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई गैंगरेप, महिला पत्रकार से सामूहिक बलात्कार, शक्ति मिल्स, महालक्ष्मी, लोअर परेल, Mumbai Gangrape, Woman Journalist Gangraped, Photojournalist Gang-raped, Lower Parel