विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2013

पाकिस्तान में मुंबई का इंजीनियर लापता

पाकिस्तान में मुंबई का इंजीनियर लापता
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नौकरी की तलाश में अफगानिस्तान गया 27 वर्षीय मुंबई निवासी हामिद अंसारी पाकिस्तान में लापता पाया गया है। वह नवंबर महीने में यहां से रवाना हुआ था।
मुंबई: नौकरी की तलाश में अफगानिस्तान गया 27 वर्षीय मुंबई निवासी हामिद अंसारी पाकिस्तान में लापता पाया गया है। वह नवंबर महीने में यहां से रवाना हुआ था।

मुंबई के वरसोवा इलाके में रहने वाले उसके परिवार के सदस्यों ने उसके साथ कोई गंभीर हादसा पेश आने या फिर किसी आतंकवादी गिरोह द्वारा अपहरण या पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है।

पिछले वर्ष 4 नवंबर को 90 दिनों के पर्यटन वीजा पर हामिद काबुल अफगानिस्तान के लिए रवाना हुआ था। उसने एक सप्ताह में लौट आने का वादा किया था।

एक सप्ताह तक वह अपने बैंककर्मी पिता नेहाल, कॉलेज शिक्षिका फौजिया और दंत चिकित्सक खालिद के संपर्क में रहा और उसके बाद लापता हो गया।

नेहाल अंसारी ने बताया, "हमने सुना है कि वह पाकिस्तान में संकटग्रस्त एक लड़की की मदद करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हमें कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मुंबई का इंजीनियर, लापता, Mumbai Engineer, Missing In Pakistan