Mumbai:
मुंबई में पिछले 15 महीने में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए 9000 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया और उल्लंघन करने वालों से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वसूली गई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री गुलाबराव देवकर ने आज विधान परिषद् में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा, पिछले वर्ष 8354 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पकड़े गए और 3.14 करोड़ रुपये उनसे जुर्माने के रूप में वसूला गया। पिछले तीन महीने में 1452 लोग पकड़े गए और 75 लाख रुपये उनसे जुर्माना वसूला गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, शराब, 9000 लोगों को पकड़ा