DRI ने पकड़ी 2000 करोड़ की हेरोइन, ईरान से लाए थे मुंबई

मुंबई (Mumbai Drugs) में DRI को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. DRI ने 283 किलो हेरोइन जब्त की है. यह ड्रग्स ईरान से समंदर के रास्ते मुंबई लाई गई थी.

DRI ने पकड़ी 2000 करोड़ की हेरोइन, ईरान से लाए थे मुंबई

हेरोइन ईरान से लाई गई थी.

खास बातें

  • DRI को मिली बड़ी कामयाबी
  • 2000 करोड़ की हेरोइन जब्त
  • ईरान से लाई गई थी हेरोइन
मुंबई:

मुंबई (Mumbai Drugs) में DRI को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. DRI ने 283 किलो हेरोइन जब्त की है. यह ड्रग्स ईरान से समंदर के रास्ते मुंबई लाई गई थी. मुंबई लाई गई हेरोइन की खेप पंजाब जाने वाली थी, लेकिन नवी मुंबई में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (Jawaharlal Nehru Port) पर इसे पकड़ लिया गया. डीआरआई के मुताबिक, जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये है.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पंजाब के तरण तारण के रहने वाले प्रभजीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. साथ में मध्य प्रदेश से दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

दिल्ली : पॉश इलाके में चल रहा था मिलावटी हेरोइन का कारोबार, पुलिस की रेड में 5 अफगानी गिरफ्तार

DRI के मुताबिक, जब्त हेरोइन 2 कंटेनरों में टेल्कम स्टोन के साथ छुपाकर लाई गई थी, लेकिन DRI की नजर उस पर पड़ गई. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में चार्जशीट, आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत का दावा