विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2011

मुलायम के राज में अपराधी-गुंडे चलाते थे थाना : राहुल

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में चुनावी दौरे पर निकले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर अपना हमला जारी रखते हुए गुरुवार को कहा कि दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ केवल धोखा ही किया है। बलरामपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, "आपने 2007 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और मायावती पर भरोसा किया और बहुमत से उनकी सरकार बनाई। क्या मिला आपको। बिजली मिली, सड़क मिली या विकास मिला? इसी तरह आपने पहले सपा पर भरोसा कर मुलायम सिंह यादव की सरकार बनवाई लेकिन बदले में आपको कुछ नहीं मिला। अपराधी और गुंडे पुलिस थाना चलाते थे।" मुलायम को अवसरवादी नेता बताते हुए राहुल ने कहा कि वर्ष 2009 में आम चुनावों के दौरान जब मुलायम को लगा कि चुनाव में मुश्किल हो रही है तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता कल्याण सिंह का हाथ पकड़ने में दो मिनट भी नहीं लगाया। आपका दुख भूल गए। सपा के लोग किसानों का हितैषी होने की बातें करते हैं , लेकिन उनकी लड़ाई लड़ने के समय कहीं नजर नहीं आते। इससे पहले बुधवार को बहराइच में जनसम्पर्क अभियान के दूसरे दिन राहुल ने मायावती और मुलायम पर हमला बोलते हुए कहा था कि दोनों नेता जनता के प्रति असंवेदनशील हो गए हैं। कभी इन नेताओं को गुस्सा आता था लेकिन अब ये बड़े नेता हो गए हैं और इनमें गुस्सा खत्म हो गया है। जनसम्पर्क अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को कांग्रेस महासचिव ने हमला जारी रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा की सरकारों से थक-हार चुकी है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की अनदेखी के कारण उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हुआ। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए देश के बाहर जाना पड़ता है। कुछ युवा कामगारों से अपनी मुलाकात का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि कुछ समय पहले गोरखपुर से मुम्बई जा रहे युवकों ने रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान बताया कि मुम्बई में शिवसेना के लोग उन्हें धमकाते और भगाते हैं। राहुल ने कहा, "उन्होंने मुझसे पूछा कि उत्तर प्रदेश कब बदलेगा। यहां कब विकास होगा।" राहुल ने कहा कि जब तक नेता आपके बीच जाकर आपका खाना नहीं खाएगा। तब तक उसे आपकी गरीबी के बारे में पता नहीं चलेगा। जब तक नेता आपका दुख नहीं समझ पाएगा तब तक प्रदेश कभी नहीं बदल सकता। जनता से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने का आह्वान करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस राज्य में बदलाव लाएगी। हम हर धर्म और हर जाति की सरकार बनाएंगे। सूबे में विकास और प्रगति लाएंगे। मायावती सरकार पर विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए धन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली की सरकार हजारों करोड़ रुपये भेजती है लेकिन वह बसपा सरकार के मंत्री, ठेकेदार और नौकरशाह खा जाते हैं। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड केलिए भेजा गया 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज बसपा सरकार के मंत्री खा गए।"  पार्टी को मजबूत करने निकले राहुल उत्तर प्रदेश में जनसम्पर्क अभियान के तहत बाराबंकी, बहराइच और बलरामपुर के बाद श्रावस्ती, महराजगंज और कुशीनगर जिलों में जनसभाएं करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com