हाल ही में एनडीए से बाहर हुए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बोचहां उपचुनाव परिणाम के बाद बीजेपी पर इशारों ही इशारों में हमला बोला है. पत्रकारों से बात करते हुए सहनी ने कहा कि हम बोचहां विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी पर विश्वास दिखाने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हैं. हम जीतने के लिए लड़े लेकिन सफल नहीं हुए, हम जीत के लिए अमर पासवान को बधाई देते हैं. हमारी हार में भी हमारी जीत है.
मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि भाजपा 36,000 से अधिक मतों से उपचुनाव हार गई. बीजेपी के राज्य स्तर के नेताओं के लिए अभी भी आत्मनिरीक्षण के लिए समय है और उन्हें केंद्रीय भाजपा नेताओं को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनावों में अधिक झटका लगने वाला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि संजय जयसवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बताते चलें कि सहनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार कैबिनेट में मंत्री थे. हालांकि, इस साल मार्च में उनकी पार्टी के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
गौरतलब है कि बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अमर पासवान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी व भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36,658 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया. इस चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी की उम्मीदवार गीता देवी को 29276 मत प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें-
नीतीश कुमार क्यों भाजपा की एक हार पर राहत की सांस ले रहे हैं...
बोचहां सीट पर आरजेडी ने फहराई विजयी पताका, जानें किस वजह से बीजेपी को मिली शिकस्त
Video : 4 राज्यों के उपचुनावों में BJP को झटका, आसनसोल से जीत के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं