विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

मुफ्ती सरकार बड़ी ढिठाई से मेरी जासूसी कर रही है : उमर अब्दुल्ला

मुफ्ती सरकार बड़ी ढिठाई से मेरी जासूसी कर रही है : उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (फाइल चित्र)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की मौजूदा मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को एक ट्वीट में अब्दुल्ला ने लिखा है कि मुफ्ती सरकार बड़ी ही ढिठाई के साथ उन पर जासूसी कर रही है। उमर लिखते हैं 'एक दैनिक अखबार की पत्रकार मेरे इंटरव्यू लेने आई थी जिसे मेरे गेट के बाहर सीआईडी ने रोक लिया।'
एक और ट्वीट में उमर ने अपनी बात पूरी करते हुए लिखा 'उस पत्रकार से पूछा गया कि वह कौन है और मुझसे मिलने क्यों आई है। अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो सीधे मुझसे बात कीजिये, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
मुफ्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उमर ने एक और ट्वीट किया 'प्यार मु्फ्ती साहब, अगर आप या आपका कोई बाशिंदा मेरे बारे में कुछ जानना चाहता है तो फोन उठाइए और सीधे मुझसे पूछिए। लेकिन मेरे गेट के बाहर इस तरह जासूस मत लगाइए।'
बता दें कि दिसंबर 2014 में मुफ्ती की अगुवाई में पीडीपी की जीत के बाद अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतरना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com