कहते हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. ऐसा ही मिसाल पेश किया है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) की रहने वाली 95 वर्षीय एक 'दादी' ने. देवास के बिलावली में रहने वाली बुजुर्ग महिला का नाम रेशम बाई है जो फर्राटे से कार चला रही हैं. इनकी ड्राइविंग देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. बड़ी बात ये है कि ड्राइविंग उन्होंने तीन महीने पहले ही सीखी है. रेशम बाई के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही हैं.
A 95-year-old woman from Dewas Resham Bai Tanwar learned to drive a car from her son in less than three months, and now she drives on a busy highway @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @umasudhir @manishndtv @Monideepa62 @MayaSharmaNDTV @rohini_sgh pic.twitter.com/H0Y44XdcoH
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 23, 2021
सिर्फ ड्राइविंग ही नहीं बल्कि रेशम बाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती हैं. रेशम भाई 95 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है. सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा पाठ करने के बाद मंदिर जाती है और खेत में भी जाती हैं. रेशम बाई के 3 बेटे और दो बेटियां है.
सरकारी अस्पताल की पार्किंग में थूक रहा था शख्स, जिलाधिकारी ने देख लिया, जानें फिर क्या हुआ
सभी विवाहित है और रेशम बाई दादी और नानी का दायित्व भी निभा रही है. बेटे की उम्र ही 55 साल की है. वहीं, पोते और पोतियों की उम्र भी 25 से 30 साल के बीच है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं