देश में रोजाना बढ़ते कोरोनावायरस (coronavirus) के मामलों को देखते हुए भारत ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca Vaccine) कोरोनावायरस वैक्सीन के सभी तरह के निर्यातों पर अस्थाई रोक लगा दी है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों का मतलब है कि टीका के घरेलू मांग में आने वाले हफ्तों में बढ़ोतरी हो सकती है. इसलिए अस्थाई रोक लगाई गई है क्योंकि देश में ही इसे अधिक लोगों को देने की जरूरत पड़ सकती है.
अधिकारियों के मुताबिक यह रोक अस्ठाई है और अप्रैल के अंत तक ही प्रभावी रह सकती है. COVAX योजना के तहत इस रोक से 190 देशों के प्रभावित होने की संभावना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नेतृत्व वाली इस योजना का उद्देश्य सभी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराना है.
श्रीलंका ने चीन से वैक्सीन की आपूर्ति टाली, मेड इन इंडिया वैक्सीन का करेगा इस्तेमाल
भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने हाल के दिनों में ब्रिटेन, सऊदी अरब, मोरक्को और ब्राजील समेत कई देशों में AstraZeneca वैक्सीन की शिपमेंट भेजने में देरी की है. भारत ने अब तक 76 देशों को 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक का निर्यात किया है, जिनमें से अधिकांश ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके हैं.
5 महीने बाद कोरोनावायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले, 13 फीसदी की उछाल, 24 घंटे में 251 मौतें
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर भी कहा गया है कि गुरुवार से भारत में कोई वैक्सीन निर्यात नहीं होगी, क्योंकि देश में टीकाकरण के प्रयासों को और विस्तार दिया जा रहा है. दुनियाभर के 64 से ज्यादा गरीब देशों में भी सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा निर्मित टीके COVAX योजना के तहत भेजे जा रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं