अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने पहले 100 दिनों के भीतर कोविड -19 वैक्सीन की 200 मिलियन खुराक देने का एक नया लक्ष्य रखा है, इसके तहत बाइडेन ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान को और तेज करते हुए अपनी मूल प्रतिज्ञा को दोगुना कर दिया. बाइडेन ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “आज मैं दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर रहा हूं, और हम कार्यालय में अपने 100वें दिन तक लोगों की बाहों में 200 मिलियन वैक्सीन के शॉट्स लगाएंगे.”
उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि यह महत्वाकांक्षी है, हमारे मूल लक्ष्य का दो गुना. लेकिन कोई दूसरा देश इसके करीब भी नहीं आ सका है जो हमलोग कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमलोग यह कर सकते हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं