विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2021

मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान में 15.79 लाख से अधिक खुराकें दी गई

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे तक प्रदेश भर में बनाए गए 12,160 टीकाकरण (Vaccination) केंद्रों में कुल 15,79,432 लोगों को टीका लगाया गया. 

मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान में 15.79 लाख से अधिक खुराकें दी गई
प्रदेश में अब तक कम से कम 8,80,61,615 खुराक पात्र लोगों को दी जा चुकी हैं.
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार द्वारा बुधवार को आयोजित कोविड-19 (coronavirus) रोधी टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में 15.79 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे तक प्रदेश भर में बनाए गए 12,160 टीकाकरण (Vaccination) केंद्रों में कुल 15,79,432 लोगों को टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिसंबर के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की पूरी आबादी को टीके की दोनों खुराकें लगाने का लक्ष्य रखा है.

'टीका लगाने की बात की तो जान से मार देंगे', शराबियों ने की टीकाकरण टीम के साथ की बर्बरता से मारपीट

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कम से कम 8,80,61,615 खुराक पात्र लोगों को दी जा चुकी हैं. इस बीच, बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नए मामले आने से प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,93,187 हो गई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7,82,535 है जबकि प्रदेश में 124 संक्रमितों का इस समय इलाज चल रहा है.

महा टीकाकरण अभियान : मध्य प्रदेश में एक दिन में 13.52 लाख लोगों को लगाया टीका

MP के छिंदवाड़ा में भारी भीड़ के चलते वैक्सीनेशन केंद्र पर भगदड़

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com