विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

एक्सीडेंट के बाद मुरादाबाद-गाजियाबाद रेल खंड पर यातायात फिर बहाल

एक्सीडेंट के बाद मुरादाबाद-गाजियाबाद रेल खंड पर यातायात फिर बहाल
दुर्घटनाग्रस्त हुई दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरने के एक दिन बाद सोमवार को मुरादाबाद-गाजियाबाद रेल खंड पर यातायात बहाल हो गया।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि पटरियां साफ करके उनकी मरम्मत कर दी गई। पहली ट्रेन दोपहर तीन बजे कंकथेर और गुढ़ मुक्तेश्वर स्टेशन से गुजरी।

एक्सप्रेस ट्रेन की चार वातानुकूलित (एसी) और दो शयनयान (स्लीपर) सहित सात डिब्बे रविवार रात नौ बजे के आसपास पटरी से उतर गए थे। हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है, हालांकि कई यात्री घायल हुए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, हापुड़, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, मुरादाबाद, गाजियाबाद, Moradabad, Ghaziabad, Rail Traffic, Hapur, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com