विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

अगले 48 घंटों में दिल्ली में झमाझम ! तय समय से दो हफ्ते पहले पहुंच सकता है मानसून

गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून पहले ही प्रवेश कर चुका है, जिससे राज्यों के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मानसून उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों और झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी आगे बढ़ चुका है.

अगले 48 घंटों में दिल्ली में झमाझम ! तय समय से दो हफ्ते पहले पहुंच सकता है मानसून
IMD ने भविष्यवाणी की है कि आज दिल्ली और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के अगले 48 घंटों में दिल्ली (Delhi) पहुंचने की संभावना है. यानी निर्धारित समय से लगभग दो सप्ताह पहले ही मानसून दिल्ली में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुकी है.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून के आगमन से पहले आज दिल्ली और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

IMD ने ट्वीट किया है, "उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली (कांझावाला, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, दिल्ली कैंट, वसंत विहार, वसंत कुंज, आईजीआई एयरपोर्ट, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, लोदी रोड, सफदरजंग, आरके पुरम), गुरुग्राम, मानेसर, खरखोदा, बहादुरगढ़, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा)  के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है."

मुंबई में 13-14 जून को भारी बारिश की चेतावनी, कितनी तैयार BMC?

मौसम विभाग कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है. विशेषज्ञों का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र जो बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बना है - ओडिशा और बंगाल तटों से सटे क्षेत्र में- मानसून को तेज कर सकता है.

दिल्ली में मानसून सामान्य से 12 दिन पहले, 15 जून को दे सकता है दस्तक

गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून पहले ही प्रवेश कर चुका है, जिससे राज्यों के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मानसून उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों और झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी आगे बढ़ चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com