विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2012

मॉनसून सत्र : मीरा कुमार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मॉनसून सत्र : मीरा कुमार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार ने आठ अगस्त से शुरू होने वाले संसद के मॉनसून सत्र से पहले सोमवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर चर्चा होगी।

करीब एक महीने तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा होगी। विपक्ष पहले ही भ्रष्टाचार, महंगाई और सूखे जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है, यह सत्र इसलिए भी अहम है क्योंकि सरकार के सबसे बड़े संकटमोचक कहे जाने वाले प्रणब मुखर्जी अब राष्ट्रपति बन चुके हैं और सदन में सरकार को उनकी कमी जरूर खलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com