विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते मॉनसून देगा दस्तक, फिलहाल उमस का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में उमस का दौर फिलहाल जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते मॉनसून देगा दस्तक, फिलहाल उमस का दौर जारी
उत्तर प्रदेश अगले सप्ताह आएगा मॉनसून (प्रतीकात्मक फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह तक मॉनसून पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकलने के साथ आंशिक बादल का असर साफ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में उमस का दौर फिलहाल जारी रहेगा.

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि दिन में धूप के बीच कभी-कभी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. आद्रता का स्तर 80 फीसदी से ऊपर पहुंचने का अनुमान है, जिससे उमस में इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मॉनसून के बादलों का मजबूत नेटवर्क बन रहा है. इससे उम्मीद है कि जुलाई और अगस्त में तकरीबन रोजाना बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहेगा, जिससे अच्छी बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. लखनऊ के अलावा शुक्रवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, इलाहाबाद का 25 डिग्री, कानपुर का 24.3 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(आईएएनएस)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: