मुंबई में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि पूरे दिन में और बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश के बीच BMC ने मुंबईवासियों से सभी जरूरी एहतियात बरतने और समुद्र तट से दूर रहने के लिए कहा है. मौसम विभाग ने मंबई के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि यहां आज "भारी बारिश से लेकर मूसलाधार वर्षा" हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब स्थानीय प्रशासन के लिए "तैयारी" करने से जबकि 'रेड अलर्ट' का अर्थ 'तत्काल कार्रवाई' से है.
मौसम विभाग (IMD) ने अपने अनुमान में कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर और अन्य तटीय शहरों में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग, मुंबई के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के एस होसलीकर ने कहा, "हालिया सैटेलाइट तस्वीरें मुंबई, ठाणे समेत कोंकण में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश का संकेत देती हैं."
IMD GFS forecast for rains indicate heavy to very heavy with possibilities of isol extremely heavy (more than 200mm) RF over konkan, including Mumbai, Thane today. Tomorrow trend to continue with little reduced intensity.Satellite, radar indicating intense clouds over coast
— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) July 15, 2020
PL TC pic.twitter.com/E0VPiN2qnz
मौसम विभाग ने अपने अनुमान में दिल्ली के आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के ट्वीट के मुताबिक, मोदीनगर, हापुड़, दादरी, ग्रेटर नोएडा, जट्टारी, फरीदाबाद, पलवल और आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होने के आसार हैं.
15-07-2020; 1150 IST; Thunderstorms with rain would occur over Modinagar, Hapur, Dadri, Gr. Noida, Jattari, Faridabad, Palwal and adjoining areas during next 2 hours.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 15, 2020
बता दें कि बिहार और पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में भारी बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. वहीं, मेघालय में बारिश और बाढ़ की वजह से 89,000 लोग प्रभावित हुए हैं. पूर्वी यूपी में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कई जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है.