विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

मनी लॉन्ड्रिंग केस : ED ने की मुख्‍तार अंसारी और अतीक अहमद के बैंक खातों-कंपनियों की पहचान - सूत्र

ED से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अंसारी के 7 बेनामी बैंक खातों की पहचान की गई है. ईडी ऐसी और संपत्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और इन्हें पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से कुर्क और फ्रीज करेगी.

मनी लॉन्ड्रिंग केस :  ED ने  की मुख्‍तार अंसारी और अतीक अहमद के बैंक खातों-कंपनियों की पहचान - सूत्र
मुख्‍तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering case)की जांच के दौरान मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बैंक खातों और कंपनियों की पहचान की है.अतीक अहमद के 12 बैंक खातों (परिवार और अन्य नामों से) की पहचान की गई है.ED से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अंसारी के 7 बेनामी बैंक खातों की पहचान की गई है. ईडी ऐसी और संपत्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और इन्हें पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से कुर्क और फ्रीज करेगी. अतीक अहमद की कंपनी प्रयागराज स्थित एफ एंड ए एसोसिएट्स, लखनऊ स्थित इंफ्रास्टेट और इंफ्राग्रीन भी जांच के दायरे में हैं

सुकेश चंद्रशेखर वसूली मामले में एक बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सहित दो और सुपरस्‍टार ED के 'रडार' पर

सूत्र बताते हैं कि इन कंपनियों का इस्तेमाल अवैध धन को ठिकाने लगाने और ब्लैक को व्हाइट में बदलने के लिए किया जाता था.अतीक के बेटे उमर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ.कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दोनों से पूछताछ की गई है.अतीक साबरमती जेल और अंसारी बांदा जेल में बंद है. दोनों से इससे पहले दो  बार पूछताछ हो चुकी है.

अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की गंभीरता को बढ़ाता है प्रदूषण, आसानी से फैल सकता है कोरोना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com