विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

मोहम्‍मद शमी के समर्थन में आई ये पाकिस्‍तानी महिला, कहा- मैं उनसे मिली, लेकिन हसीन जहां...

मोहम्मद शमी को लेकर चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया जब पाकिस्तानी महिला अलिश्बा ने दुबई में उनसे मिलने की बात तो स्वीकार की.

मोहम्‍मद शमी के समर्थन में आई ये पाकिस्‍तानी महिला, कहा- मैं उनसे मिली, लेकिन हसीन जहां...
फाइल फोटो
नई दिल्ली: मोहम्मद शमी को लेकर चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया जब पाकिस्तानी महिला अलिश्बा ने दुबई में उनसे मिलने की बात तो स्वीकार की लेकिन इस भारतीय तेज गेंदबाज को धन देने की बात से इनकार कर दिया जिसका उनकी पत्नी ने दावा किया था.

अलिश्बा का नाम विवाद में तब आया जब शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया कि उनके इस पाकिस्तानी महिला के साथ संबंध हो सकते हैं. अलिश्बा ने एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘‘ हां, मैं उससे मिली थी. मैं दुबई आती जाती रहती हूं क्योंकि मेरी बहन शारजाह में रहती है. एक व्यक्ति के तौर पर, मैं सचमुच शमी को पसंद करती हूं. कोई भी प्रशंसक जब एक मशहूर हस्ती को आदर्श मानता है तो वह हमेशा अपने आदर्श से मिलने का ख्वाब देखता है. मेरी भी किसी और प्रशंसक की तरह उनसे( शमी) से मिलने की इच्छा थी, मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है.’’ 

Mohammed Shami के लिए Good News, शामिल हो सकते हैं बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट में और खेल सकते हैं IPL

शमी की पत्नी ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाये थे जिससे इस गेंदबाज के खिलाफ जमानती और गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

हसीन ने तब संकेत दिया था कि पाकिस्तान और दुबई की महिला मित्रों से कथित संबंधों के चलते हो सकता है कि उनके पति ने अपने देश को भी धोखा दिया हो. इससे बाध्य होकर प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने इस मामले में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी संस्था को एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा. हसीन ने एबीपी न्यूज चैनल से कहा था, ‘‘ अलिश्बा पाकिस्तानी नागरिक है और शमी ने दावा किया था कि उसने उन्हें पैसा दिया है. शमी ने मुझे यह नहीं बताया कि यह राशि किस काम के लिये दी गयी है. मैं नहीं जानती लेकिन अगर वह मुझे धोखा दे सकता है तो वह देश को भी धोखा दे सकता है.’’ 

अलिश्बा ने कहा कि वह और शमी केवल दोस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उनकी प्रशंसकों में से एक हूं, इसी तरह मैं शमी की मित्र बनी. उनके लाखों प्रशंसक हैं और मैं भी इन सामान्य प्रशंसकों में से एक हूं। मैंने उन्हें मैसेज भेजे थे.’’ 

'कुछ ऐसे' मोहम्मद शमी ने NDTV से बयां किया हाल-ए-दिल, जानिए उनके 5 अहम पक्ष

अलिश्बा ने इनकार किया कि वह ब्रिटेन स्थित मोहम्मद भाई को जानती हैं. उन्होंने इस चीज से भी इनकार किया कि वह शमी के साथ होटल में गयी थीं जिसका हसीन ने आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मैं सीधे अपनी बहन के घर में गयी थी. हालांकि मैं अगले दिन सुबह करीब नौ बजे होटल गयी थी और उनके( शमी) साथ नाश्ता किया था.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मोहम्मद भाई को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती और मेरा उनसे कुछ लेना देना नहीं है. हमारे बीच धन संबंधित लेन देन नहीं हुआ था, जो व्यक्ति किसी से झूठ नहीं बोलता, वह देशद्रोही कैसे हो सकता है.’’ 

VIDEO: मोहम्मद शमी बोले, सारे आरोप गलत और आधारहीन 

वहीं दिन में हसीन ने शमी पर लगाये आरोपों के संबंध में कोलकाता अलीपुर अदालत में मजिस्ट्रेट को बयान दिया. अदालत से निकलने के बाद वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर गयी, जहां उन्होंने लिखित याचिका सौंपी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com