शिंजो आबे और पीएम मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
इस सप्ताह होने वाली प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे की बैठक में भारत-जापान के आपसी भविष्य की दिशा तय करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे इस सप्ताह होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी की भविष्य की दिशा तय करेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह बात कही. आबे की दो दिवसीय यात्रा बुधवार से शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान वह और मोदी गुजरात के गांधीनगर में 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये और उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद क्षेत्र में पैदा हुए तनाव के बीच यह शिखर सम्मेलन होगा.
यह भी पढे़ं : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास 14 सितंबर को, पीएम मोदी- शिंजो आबे रखेंगे आधारशिला
मोदी और आबे के बीच यह चौथा वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दोनों नेता अपनी ‘विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी’ की रूपरेखा के तहत भारत एवं जापान के बीच बहुआयामी सहयोग में हाल में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की अपनी दिशा तय करेंगे.’ सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में भारत और जापान के संबंध मजबूत हुए हैं. दोनों देशों ने पिछले सप्ताह अपनी वार्षिक सुरक्षा वार्ता में रक्षा उत्पादन के मामलों में करीबी सहयोग करने का संकल्प लिया था.
VIDEOS : भारत, जापान और अमेरिका की नौसेना का साझा अभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल नवंबर में जापान गए थे. उस यात्रा में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया था. (इनपुट भाषा से)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे इस सप्ताह होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी की भविष्य की दिशा तय करेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह बात कही. आबे की दो दिवसीय यात्रा बुधवार से शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान वह और मोदी गुजरात के गांधीनगर में 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये और उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद क्षेत्र में पैदा हुए तनाव के बीच यह शिखर सम्मेलन होगा.
यह भी पढे़ं : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास 14 सितंबर को, पीएम मोदी- शिंजो आबे रखेंगे आधारशिला
मोदी और आबे के बीच यह चौथा वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दोनों नेता अपनी ‘विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी’ की रूपरेखा के तहत भारत एवं जापान के बीच बहुआयामी सहयोग में हाल में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की अपनी दिशा तय करेंगे.’ सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में भारत और जापान के संबंध मजबूत हुए हैं. दोनों देशों ने पिछले सप्ताह अपनी वार्षिक सुरक्षा वार्ता में रक्षा उत्पादन के मामलों में करीबी सहयोग करने का संकल्प लिया था.
VIDEOS : भारत, जापान और अमेरिका की नौसेना का साझा अभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल नवंबर में जापान गए थे. उस यात्रा में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया था. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं