विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2011

मेट्रो पर लगे मिले माओवादियों के पोस्टर

कोलकाता: शहर के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर माओवादियों के पोस्टर लगे हुए मिले हैं। इन पोस्टरों पर सात जनवरी को लालगढ़ में हुई गोलीबारी के लिए माकपा को जिम्मेदार ठहराया गया है। लाल स्याही से लिखे गए पोस्टर में माओवादी केंद्रीय समिति के सदस्य सुदीप चोंगदर उर्फ कंचन की रिहाई की भी मांग की गई है। पोस्टर में पश्चिमी मिदनापुर जिले से संयुक्त सुरक्षा बलों को हटाने की भी मांग है। एक पोस्टर में जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टर हटा दिए गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि मेट्रो स्टेशन के पास कड़ी सुरक्षा के बावजूद ये पोस्टर कैसे चस्पा कर दिए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेट्रो, माओवादी, दिल्ली, पोस्टर, Metro, Maowadi, Poster, Delhi