विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

MCD Election 2017 - Live Update : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

MCD Election 2017 - Live Update : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत
दक्षिणी दिल्‍ली में 104 सीटें हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्‍ली नगर निगम में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. पार्टी को यहां दो तिहाई बहुमत मिला है. यहां की कुल 104 सीटों में से बीजेपी को 70 सीटें हासिल हुई हैं. 'आप' को 16 और कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इनके अलावा चार सीटों पर निर्दलीय व एक-एक सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली है. दक्षिणी दिल्‍ली में बीजेपी के बाद दूसरे स्‍थान पर आप है. दक्षिणी दिल्‍ली के अलावा नार्थ और ईस्‍ट एमसीडी में भी बीजेपी का परचम लहराया है. कुल मिलाकर एमसीडी चुनावों में बीजेपी दो तिहाई सीटें जीतने में कामयाबी रही है.

इस चुनाव में दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कुल 35 मतगणना केंद्र बनाए हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. दक्षिणी निगम के 104 वार्डों में 985 प्रत्याशी हैं.एमसीडी चुनाव में सर्वाधिक मतदान दक्षिणी दिल्ली निगम में हुआ. इस क्षेत्र में 2687685 मतदाताओं ने वोट डाले. दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम में 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

@12.30: 104 रुझानों में से 70  बीजेपी के पक्ष में और 15 आप के पक्ष में दिख रहे हैं. कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है.

@11:30: बीजेपी 66 सीटों पर आगे. 17 आप के पक्ष में दिख रहे हैं. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

@ 11:00: 103 रुझानों में से बीजेपी के पक्ष में 70. आप और कांग्रेस के पक्ष में क्रमश: 16 और 10.

@10:50: 103 रुझानों में से बीजेपी के पक्ष में 70. आप और कांग्रेस के पक्ष में क्रमश: 15 और 11.

@10: 102 रुझानों में से बीजेपी के खाते में 65 सीटें. 18 आप के पक्ष में दिख रहे हैं. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

@9:45: 100 रुझानों में से 63 बीजेपी के पक्ष में, आप और कांग्रेस के पक्ष में क्रमश: 17 और 14 रुझान.

@9:30: 98 रुझानों में से 63 बीजेपी के पक्ष में और 18 आप के पक्ष में दिख रहे हैं. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.

@9.16: 88 रुझानों में से 57 बीजेपी के पक्ष में और 16 आप के पक्ष में दिख रहे हैं. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.

@8.58: 75 रुझानों में से 49 बीजेपी के पक्ष में और 15 कांग्रेस के पक्ष में दिख रहे हैं. आप 10 सीटों पर आगे चल रही है.

@8:45: 54 रुझानों में से बीजेपी के पक्ष में 33. कांग्रेस के पक्ष में 13 और आप के पक्ष में आठ.

@8.35: शुरुआती 40 में से 23 रुझान बीजेपी के पक्ष में. दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर आप.

@8.20: 10 रुझानों में से पांच बीजेपी के खाते में और चार पर कांग्रेस आगे. आप एक सीट पर आगे.

@8.15: 5 सीटों के रुझान. दो-दो पर बीजेपी और कांग्रेस को बढ़त एवं एक पर आप आगे.

@8.10: 104 सीटों में से चार के रुझान. इनमें से दो बीजेपी और एक-एक रुझाान आप एवं कांग्रेस के पक्ष में.

@8.07: पहला रुझान आम आदमी पार्टी के पक्ष में







 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com