शिव सेना की दशहरा रैली के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हूटिंग करके मंच से उतारे जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने मुंबई छोड़ दिया।
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के तरीके के संबंध में जोशी की टिप्पणी से शिवसैनिक नाराज थे।
सूत्रों ने बताया कि जोशी मुंबई से बाहर गए हैं और छह दिन में वापस आ जाएंगे। पिछले तीन वर्ष से शिवाजी पार्क में आयोजित की जाने वाली पार्टी की वार्षिक रैली का हिस्सा रहने वाले जोशी तटवर्ती कोंकण के अपने पैतृक गांव नंदवी गए हैं या नहीं इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है।
दशहरे को आयोजित हुई इस रैली में उद्धव और उनके पुत्र आदित्य ने जोशी विरोध नारे लगा रहे सैनिकों को शांत करने की कोशिश की थी। उद्धव की पत्नी रश्मि ने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की थी हालांकि उनके शांत नहीं होने के कारण जोशी वहां से चले गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं