Manipur Election: मणिपुर में छह मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोटिंग

उखरुल, कलहंग, पेन, नगमजू, यांगखुलेन और माओ मराफी में पुनर्मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और अपराह्न 4 बजे तक समाप्त होगा.

Manipur Election: मणिपुर में छह मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोटिंग

मणिपुर में छह मतदान केंद्रों पर आठ मार्च को दोबारा वोटिंग होगी (प्रतीकात्मक फोटो)

इंफाल:

मणिपुर के दो जिलों के छह मतदान केंद्रों पर आठ मार्च को पुनर्मतदान होगा. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 5 मार्च को दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान उखरूल और सेनापति में इन मतदान केंद्रों पर हुई हिंसा के बाद मतदान ''अमान्य'' घोषित कर दिया गया था.

उखरुल, कलहंग, पेन, नगमजू, यांगखुलेन और माओ मराफी में पुनर्मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और अपराह्न 4 बजे तक समाप्त होगा. दूसरे चरण में अनुमानित 84.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि पांच मार्च को सेनापति जिले के नगमजू गांव में कथित तौर पर ईवीएम छीनने की कोशिश करने वाले लोगों के एक समूह पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें-

इसी सप्‍ताह 15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें : विशेषज्ञ

यूक्रेन के कुछ शहरों में रूस ने किया सीज़फायर, यूक्रेनियों को निकलने के लिए देगा वक्त

"हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
 

ये भी देखें-क्या यूपी के पूर्वांचल में विकास के मुद्दों पर जाति हावी है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)