पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ( Pakistan PM Imran Khan) ने इस्लामाबाद स्थित पश्चिमी देशों के उन 22 राजदूतों पर रविवार को निशाना साधा, जिन्होंने पिछले हफ्ते पाकिस्तान से यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Invasion of Ukraine) की निंदा करने का आग्रह किया था. समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक, पाक पीएम रविवार को पश्चिमी देशों के राजनयिकों के उस आग्रह पर भड़क गए और उनसे पूछ डाला कि क्या पाकिस्तान आपका "गुलाम" है?
बता दें कि यूरोपीय यूनियन के सदस्य देशों समेत 22 राजनयिक मिशनों के प्रमुखों ने 1 मार्च को एक संयुक्त पत्र जारी कर पाकिस्तान से यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया था. इस पत्र को राजनयिकों ने सार्वजनिक तौर पर जारी किया था. अमूमन ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं.
Russia Ukraine War Live Updates: नरसंहार के दावे को लेकर आज ICJ में आमने-सामने होंगे यूक्रेन और रूस
रविवार को एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा, "आप हमारे बारे में क्या सोचते हैं? क्या हम आपके गुलाम हैं... कि जो कुछ आप कहेंगे, हम वैसा ही करेंगे?"
रूस ने यूक्रेन से सरेंडर करने को कहा, यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची : 10 बातें
इस मामले में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग हुई, तब पश्चिमी देशों के एक पारंपरिक सहयोगी रहे पाकिस्तान ने मतदान में हिस्सा लेने से परहेज किया. महासभा में अधिकांश देशों ने रूस के कदम की आलोचना करते हुए यूक्रेन पर उसके हमलों को गलत ठहराया था.
इमरान खान ने अपने संबोधन में पश्चिमी देशों के राजनयिकों से यह भी पूछा कि क्या आपने भारत को भी इसी तरह का खत लिखा था? जबकि भारत ने भी UNSC और UNGA में इस मामले में हुई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. इमरान खान ने कहा कि यूक्रेन की वजह से पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा है क्योंकि उसने अफगानिस्तान में नाटो गठबंधन का समर्थन किया था. खान ने कहा कि पाकिस्तान किसी गुट में शामिल नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं