विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

असम में भीषण नाव दुर्घटना, यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर के बाद एक की मौत, कई लापता

असम के जोरहाट में बुधवार को ब्रह्म्पुत्र नदी में दो नावों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों नावों पर करीब 200 यात्री सवार थे.

सूत्रों के अनुसार, दोनों नावों में करीब 100 यात्री सवार थे

ASSAM : असम के जोरहाट में बुधवार को ब्रह्म्पुत्र नदी में दो नावों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों नावों पर करीब 200 यात्री सवार थे. बुधवार को गुवाहाटी से 350 किलोमीटर दूर स्थ‍ित निमतीघाट में शाम करीब 4 बजे दोनों नावों की टक्कर हो गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. 

राज्‍य के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा ने नाव दुर्घटना पर दुख जताते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है.  सीएम ने अपने  प्रधान सचिव समीर सिन्‍हा को लगातार घटनाक्रम पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम कल माजुली पहुंचेंगे. 

- - ये भी पढ़ें - -
* BJP ने पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्‍त किए
* 'मायावती और कांग्रेस अच्छे सहयोगी नहीं, अकेले चुनाव लड़ेंगे : NDTV से अखिलेश यादव
* महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आई, फिर लगेंगी पाबंदियां
* पाकिस्तान ने 200 से अधिक अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com