भारत में सैन्य हेलीकॉप्टर बनाने के लिए महिंद्रा और एयरबस के बीच हुअा 'अहम समझौता'

भारत में सैन्य हेलीकॉप्टर बनाने के लिए महिंद्रा और एयरबस के बीच हुअा 'अहम समझौता'

चंडीगढ़:

महिंद्रा डिफेंस व एयरबस हेलीकाप्टर्स ने भारत में सैन्य हेलीकॉप्टर बनाने के लिए संयुक्त उद्यम की स्थापना हेतु आज एक समझौता किया। इस तरह इन दोनों कंपनियों ने पहले से ही हस्ताक्षरित सहमति पत्र को आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद की उपस्थिति में दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस आशय के पत्र पर हस्ताक्षर किए।
 


महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष (एयरोस्पेस व रक्षा) एसपी शुक्ला ने एक बयान में कहा, 'हमने संयुक्त उप्रकम स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है और दोनों कंपनियां मिलकर भारत में हेलीकाप्टर विनिर्माण की विश्वस्तरीय सुविधा तैयार कर रही हैं।'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयरबस हेलीकाप्टर्स के अध्यक्ष व सीईओ गुइलाउमी फॉरी ने कहा, 'इस भागीदारी के तहत हमारा लक्ष्य विश्व स्तर के प्रमुख हेलीकाप्टर मॉडलों का भारत में निर्माण करना है। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का स्थानांतरण, विनिर्माण गतिविधियों का विकास तथा भारत में उच्च कौशल वाले रोजगार के अवसर पैदा करना शामिल है।'