नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इसलिए राष्ट्रपिता उनके बिना अधूरे नजर आते हैं।
सरदार पटेल की 139वीं जयंती पर आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में मोदी ने कहा, सरदार पटेल स्वतंत्रता आंदोलन में किसानों को साथ लेकर महात्मा गांधी से जुड़े थे। उन्होंने दांडी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा, महात्मा गांधी सरदार पटेल के बिना अधूरे नजर आते हैं। यह एक अद्भुत जोड़ी थी, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूती दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सरदार वल्लभ भाई पटेल, नरेंद्र मोदी, रन फॉर यूनिटी, दिल्ली, एकता के लिए दौड़, Run For Unity, Delhi, Narendra Modi, Sardar Vallabhbhai Patel, Mahatma Gandhi